हमने तो हर सांस गुजारी है उनकी ही चाह में,
वो तो बस मशगुल रहे अपने ही परवाज में,
उम्र भर की सुबह गुजारी हमने उन्हें मनाने में, वो तो बस मशगुल रहे अपने ही परवाज में,
शाम को वो रूठे भी तो अपने ही अंदाज़ में!
जीवन के हर रंग बेगाने उनके दूर हो जाने से,
वो तो बस खुश है अपने घरौंदे बनाने में!"
"जब काली काली रातो में नींद न आये,
क्या करे ये तनहा दिल कोई तो बताये!
जो मिला हमे वो कोई दुश्मन भी ना पाए!
सुनी इन रातों में बस तेरी ही यादो के साये है,
कुछ पल तेरी चाह रही बाकि तेरी ही यादे है!
"
ज़िन्दगी क्या है तेरे बगैर, ये न समझ सके कभी हम,
अब तो बस एक उम्मीद बची है और थोडा सा है गम,
हर एक सांस अब भी आती है तेरी उम्मीदों के साथ,
पर तेरे इंतज़ार में जाने क्यों ज़िन्दगी लगती है कम!
कुछ अनकहे से जज्बात रह गए अब दिल के वीराने में,
कुछ अनबुझे से हालात बन गए अपने इस अफ़साने में,
मेरा प्यार तू समझ ना पायी या कमी रही समझाने में,
देख कही ये उम्र ना गुजर जाये यूँ ही मुझे आजमाने में!
No comments:
Post a Comment